Sunday, January 18, 2009

आचार्य संदीप कुमार त्यागी "दीप"



नाम : आचार्य संदीप कुमार त्यागी "दीप", पितृनाम : श्री यशपाल सिंह त्यागी
जन्म-स्थान : 18 सितम्बर 1977 ई.
ग्राम व पत्रालय-सिसौना, तहसील-चाँदपुर,जनपद-बिजनौर (उत्तर प्रदेश)
शिक्षा : विद्याभास्कर : (गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर (हरिद्वार)
सिद्धान्त-शास्त्री : उपदेशक महाविद्यालय ज्वालापुर(हरिद्वार)
एम.ए, संस्कृत (प्र.) : गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ( हरिद्वार )
साहित्याचार्य : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (वाराणसी)
संगीत-प्रभाकर : प्रयाग संगीत समिति (इलाहाबाद)
अध्यापन-कार्य : संरक्षक व धर्मशिक्षा-हिन्दी-संस्कृत-साहित्याध्यापक - गुरुकुल महाविद्याल ज्वालापुर (हरिद्वार ) सन्‌ 1996 से 20मई, 1997ई. तथा जुलाई 1998 से 20मई 1999 तक
गुरुकुल कण्वाश्रम कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) उत्तरांचल, 16जुलाई सन्‌ 1997 से 20मई 1998 तक
धार्मिक प्रवक्ता एवं योगाचार्य:
* हिन्दू सभा, 9225गोर रोड ब्राम्प्टन(ओन्टारियो) कनाडा
30मई 1999 से 14नवम्बर, 2003 तक ।
*सत्य ज्योति सांस्कृतिक सभा, ( मिसीससागा) कनाडा 15नवम्बर, 2003से सम्प्रति ।
* योगा लोफ्ट (ब्राम्प्टन ) 2003 से सम्प्रति ।
*आर्य समाज पील (ब्राम्प्टन) मार्च2004 से सम्प्रति ।
* श्री दत्ता योगा सेंटर (ब्राम्प्टन) मार्च 2006 से सम्प्रति ।
* इंस्टीच्यूट योगा थैरेपी ( टोरंटो )
साहित्यक
गतिविधियाँ : लगभग 200 स्फुट कविताओं का सृजन। हिन्दी और संस्कृत दोनों भाषाओं में काव्य सृजन व लेखन। आकाशवाणी केंद्र एवं उत्तरी अमेरिकीय टी.वी. चैनलों पर कवि सम्मेलनों के माध्यम से समय समय पर काव्यपाठ। देश-विदेश की स्तरीय विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन। देश-विदेश के अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में काव्यपाठ एवं भाषण। भारतीय धर्म, दर्शन, संस्कृति साहित्य एवं भाषा(संस्कृत, हिंदी) आदि के प्रचार प्रसार में संलग्न।
प्रकाशन : प्रमुख कृतियाँ :
1. चन्द्रशेखर \'आज़ाद\'-शतक (क्रांति-काव्य )
2. साँझ (गीत-संग्रह )
3. Spirit of Love (आंग्लभाषीय कविताएँ)
पुरस्कार : *दूरदर्शी मिशन न्यास,(पं.जी.)ज्वालापुर हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय कवि-सम्मेलन में 8अप्रैल 2001 ।
*लावणी साहित्य परिषद्‌ (हरिद्वार) द्वारा आयोजित "दीप-अभिनंदन-समारोह" में सम्मानित, 29अप्रैल 2001 ई.।
संस्थापक : *स्वातंत्र्य-योगपीठ (Freedom Yoga)
ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दैनिक योग कक्षाओं को संचालित करने वाली एवं कनाडा में नवीन योग शिक्षकों को प्रशिक्षित करने वाली योगा-अलायंस द्वारा पंजीकृत एक सुविख्यात संस्था ।
*महर्षि कणाद विद्यापीठ सिसौना (बिजनौर) उ.प्र.
460 ग्राम्यांचलीय गरीब विद्यार्थियों को सुविधापूर्ण सुरक्षित व सांस्कृतिक वातावरण में प्राच्य एवं आधुनिक विषयों की शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था।
सम्पर्क : omfreedomyoga@yahoo.ca
www.freedomyoga.ca

1 comment: